. दीपक मेहता ने :-“विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को सुरों में पिरोया”

मोहयाल समाचार
Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर ‘Viksit Bharat Anthem’ गीत रिलीज़

“राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गायक दीपक मेहता की अनोखी संगीतमय भेंट”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक, संगीतकार एवं गान्धर्व म्यूजिक अकादमी के निदेशक दीपक मेहता ने विशेष भेंट स्वरूप अपना नया गीत “Viksit Bharat Anthem” जारी किया।

दीपक मेहता, जिन्होंने मोहयाल बिरादरी पर पहला लोकप्रिय गीत “हम मोहयाल” लिखा, प्रोड्यूस और गाया था, पहले भी अपनी अनूठी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत चुके हैं। उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

इस गीत को उन्होंने स्वयं लिखा, संगीतबद्ध किया, गाया और प्रोड्यूस भी किया है। एंथम में “विकसित भारत 2047” की परिकल्पना पर प्रकाश डाला गया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता, विश्वास और भारत की नई पहचान को भी गीत में बखूबी पिरोया गया है।

गीत के अंत में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के उल्लेख के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले भारत की सामरिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया गया है।

इस अवसर पर सोशल मीडिया पर गीत को अत्यधिक सराहना मिल रही है और इसे मोदी जी के जन्मदिवस का अनूठा संगीतमय उपहार माना जा रहा है।

समाचार:मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.