चुनाव प्रक्रिया तय, मासिक योगदान समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय
मोहाली मोहयाल सभा की मासिक बैठक 14 सितंबर को श्रीमती एवं श्री मुनिश दत्ता जी के आवास (फ्लैट नं. 4949, ब्लॉक D, पंचम सोसाइटी, सेक्टर-68) में सम्पन्न हुई। बैठक में 26 सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना से हुई, इसके पश्चात बधाई संदेश पढ़ा गया।
✦ मुख्य एजेंडा पर चर्चा
➤ एजेंडा-1 : मासिक योगदान समाप्त
बैठक में ₹100 मासिक योगदान को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। अब केवल ₹200 का लाइफ़ मेम्बरशिप शुल्क ही लागू रहेगा।
* स्वेच्छा दान देने वाले सदस्यों का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया जाएगा।
➤ एजेंडा-2 : बैठक का समय निर्धारण
सर्वाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बैठक का समय पुनर्निर्धारित किया गया।
बैठक 11:30 बजे प्रारम्भ होकर 1:30 बजे समाप्त होगी। सभी एजेंडा इसी अवधि में निपटाए जाएंगे।
➤ एजेंडा-3 : सभा के पदाधिकारियों का चुनाव
सभा में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और पांच सदस्यीय चुनाव समिति गठित की गई। चुनाव 16 नवम्बर 2025 को होंगे। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और वित्त सचिव का होगा। महिला सदस्यों को भी चुनाव लड़ने व पदाधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित गया। सभी चुनावी खर्चे सभा द्वारा उठाए जाएंगे। साथ ही, भविष्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
स्वेच्छा से सभा को आर्थिक सहयोग देने वाले महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
दानी मोहयालजनों के नाम एवं धनराशि
1..श्री विवेक राय छिब्बर 500/-
2..रायजादा श्री अमित बाली 500/-
3..श्री संदीप वैद 500/-
4..श्री एस.के. छिब्बर 1,000/-
5..श्री सी.के. वैद 500/-
6..श्रीमती गीतांजलि बाली 500/-
7..श्री मुनिश दत्त 3,100/-
बैठक के मध्यांतर में श्री मुनिश दत्त एवं परिवार ने पेय पदार्थ, नाश्ता और चाय से सभी का स्वागत किया।
तत्पश्चात् रायजादा श्री अमित ए. भगत ने भजन प्रस्तुति देकर सभा को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण से भर दिया।
बैठक का समापन
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अंत में सभी ने गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया।
बैठक की 5 बड़ी बातें
1️⃣ ₹100 मासिक योगदान समाप्त करने का निर्णय।
2️⃣ बैठक का समय 11:30 बजे से 1:30 बजे तक तय।
3️⃣ पदाधिकारियों के चुनाव 16 नवम्बर 2025 को होंगे।
4️⃣ महिला सदस्यों को भी चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहन।
5️⃣ स्वेच्छा दानकर्ताओं का सार्वजनिक आभार।
पदाधिकारियों के नाम व सम्पर्क
श्री वी.के. वैद (अध्यक्ष) : 9814211639
श्री केवल कृष्ण छिब्बर (महासचिव) : 9417605282
श्री अजय वैद (प्रचार सचिव) : 9417527889