करनाल (15 सितंबर 2025) करनाल निवासी समाजसेवी एवं लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक दिनेश बक्शी को अयोध्या में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रक्तदान, नशामुक्ति अभियान, पेड़ों को लोहे की कील-पिन व पोस्टरों से मुक्त कराने तथा मानवता भलाई कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 14 सितम्बर को प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा 12 से 14 सितम्बर तक अयोध्या में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर की करीब 200 समाजसेवी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
दिनेश बक्शी अब तक 136 बार रक्तदान, 99 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। साथ ही वे 2400 से अधिक पेड़ों को लोहे के बंधनों से मुक्त करा चुके हैं। उनकी प्रेरणा से अनेक युवाओं ने भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाई।
उन्होंने कहा कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें मानवता की सेवा और सकारात्मक बदलाव लाने की सोच से मिली है। लक्ष्य जनहित सोसाइटी के माध्यम से वे शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति अभियान और जरूरतमंद परिवारों की सहायता में निरंतर सक्रिय रहते हैं।
दिनेश बक्शी की इस उपलब्धि पर करनाल सहित पूरे हरियाणा में हर्ष और गर्व की लहर है। स्थानीय समाजसेवियों व नागरिकों ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।