नई दिल्ली (16 सितंबर ) जनरल मोहयाल सभा (GMS) द्वारा मोहयाल टैलेंट हंट – सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता हमारी मोहयाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी गायन कला को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में स्वर कला संगम संगीत अकादमी, गुरुग्राम का विशेष सहयोग रहेगा, जिसका संचालन मोहयाल दंपत्ति श्रीमती मुक्ता मेहता और श्री मोनिश मेहता (लौ) कर रहे हैं।
प्रतिभागियों को शास्त्रीय, बॉलीवुड, लोक संगीत या किसी भी प्रकार के गीत प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं की गायन प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ मोहयाल समाज का मान भी बढ़ाएगी।
प्रतियोगिता की श्रेणियाँ
10 से 18 वर्ष
18 से 25 वर्ष
नोट: महिलाएं एवं पुरुष (25 वर्ष से ऊपर) भी भाग ले सकते हैं और उन्हें उपयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार – ट्रॉफी + ₹31,000/- नगद
द्वितीय पुरस्कार – ट्रॉफी + ₹21,000/- नगद
तृतीय पुरस्कार – ट्रॉफी + ₹11,000/- नगद
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑडिशन राउंड – 28 सितम्बर 2025
चयनित प्रतिभागियों का ऑडिशन – 26 अक्टूबर 2025
ग्रैंड फिनाले व अंतिम चयन – 9 नवम्बर 2025
स्थान
ऑडिशन (28 सितम्बर व 26 अक्टूबर) – मोहयाल फाउंडेशन, A-9, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, USO रोड, जीत सिंह मार्ग, नई दिल्ली।
ग्रैंड फिनाले (9 नवम्बर) – ऑडिटोरियम, A-2 कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, मोहयाल फाउंडेशन भवन के निकट, नई दिल्ली।
पंजीकरण
प्रतिभागिता केवल पूर्व पंजीकरण द्वारा ही संभव होगी।
लिंक: https://forms.gle/hB5PCiTVi5K1B9Gz5
संपर्क
ले. कर्नल एल.आर. वैद, सचिव जनरल – 9810365905
श्रीमती मुख्ता मोनिश मेहता – 9711043145
श्री मोनिश मेहता – 9560883339
मोहयाल समाज के उभरते सुरों का यह संगम न केवल प्रतिभा को मंच देगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का कार्य करेगा।
“आपकी आवाज़ – आपकी पहचान”