नई दिल्ली, 14 सितम्बर:
जनरल मोहयाल सभा (जीएमएस) की मासिक बैठक आज जीएमएस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री विनोद कुमार दत्त अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों—श्री पी.के. दत्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री योगेश मेहता उपाध्यक्ष , जनरल सेक्रेटरी रिटा.लैफ्टी.कर्नल एलआर वैद , श्री अशोक छिब्बर वित्त सचिव, श्रीमती नीलिमा दत्ता मेहता सचिव रिश्ते नाते, श्री संजय बक्शी अध्यक्ष उत्तम नगर मोहयाल सभा, श्री विनीत बक्शी, श्री रोहित बाली, श्री कमल बाली सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं युवा उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख निर्णय युवाओं की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित करना रहा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस अवसर को और भी विशेष बना दिया जब जीएमएस परिवार एवं स्थानीय बिरादरी ने आदरणीय श्री रमेश दत्त (अध्यक्ष मोहयाल सभा फरीदाबाद एवं उपाध्यक्ष जीएमएस) का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
दिल्ली-एनसीआर यूथ विंग के विनीत बक्शी, कमल बाली, रोहित बाली और अन्य युवाओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर श्री रमेश दत्त जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
समाचार: विनीत बख्शी