मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा (जीएमएस) लगातार युवाओं को मोहयालियत से जोड़ने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। हाल ही में जून माह में यमुनानगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसी क्रम में अब जीएमएस स्वर कला संगम संगीत अकादमी के,गुरूग्राम के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं, जिसे मोहाली दंपति श्रीमती मुक्ता मोनिश मेहता एवं श्री मोनिश मेहता चला रहे हैं इस मंच के माध्यम से आप से क्लासिकल, बालीवुड,फोक या किसी भी संगीत शैली में अपना हुनर दिखा कर अपना नाम रौशन कर सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों—10 से 18 वर्ष, 18 से 25 वर्ष और 25 वर्ष से ऊपर—के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता युवाओं और मोहयाल समुदाय को अपनी आवाज़ और संगीत प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी।
“आपकी आवाज़,आपकी पहचान ”
https://forms.gle/hB5PCiTVi5K1B9Gz5
ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इच्छुक प्रतिभागी लिंक खोलकर आज ही फॉर्म भरकर तुरंत सबमिट करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑडिशन राउंड:- 28 सितंबर 2025
चयनित प्रतियोगिताओं का ऑडिशन :- 26 अक्तूबर 2025
स्थान
ऑडिशन:मोहयाल फाउंडेशन, A -9 कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया,यूएफओ रोड़,जीत सिंह मार्ग,नई दिल्ली।
फाइल चयन व ग्रेड फिनाले 9 नवंबर 2025
स्थान
मोहयाल फाउंडेशन, A-2 कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, यूएफओ रोड़,जीत सिंह मार्ग (के नज़दीक) नई दिल्ली।