मैट्रिमोनियल : आधुनिक ज्योतिष बनाम परंपरागत सोच

मोहयाल समाचार
Spread the love

ज्योतिषाचार्य पंडित राजू

भारतीय समाज में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो संस्कृतियों का मिलन माना जाता है। इसी कारण विवाह से पूर्व जन्म-पत्रिका (कुंडली) मिलान की परंपरा सदियों से चली आ रही है। समय के साथ समाज, शिक्षा और जीवनशैली में परिवर्तन आया है, और इसी के साथ ज्योतिष को देखने का दृष्टिकोण भी बदला है। आज परंपरागत सोच और आधुनिक ज्योतिष—दोनों के बीच संतुलन की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

परंपरागत ज्योतिषीय सोच

परंपरागत दृष्टिकोण में विवाह के लिए गुण मिलान को अत्यंत आवश्यक माना गया है। 36 गुणों में से कम से कम 18 गुणों का मिलना शुभ समझा जाता है। इसके अतिरिक्त मंगल दोष, नाड़ी दोष और भकूट दोष को विवाह में बाधक माना गया। कई बार इन दोषों के कारण अच्छे रिश्ते भी अस्वीकार कर दिए जाते रहे हैं।

इस सोच का सकारात्मक पक्ष यह है कि इससे परिवार को मानसिक संतोष मिलता है और जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचाव होता है। परंतु इसकी सीमा यह है कि कभी-कभी डर और भ्रम के कारण व्यक्ति के स्वभाव, शिक्षा, सोच और व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण पक्षों की अनदेखी हो जाती है।

आधुनिक ज्योतिषीय दृष्टिकोण

आधुनिक ज्योतिष परंपरा को नकारता नहीं, बल्कि उसे व्यावहारिक जीवन से जोड़कर देखता है। इसमें केवल गुण मिलान तक सीमित न रहकर कुंडली की समग्र स्थिति—ग्रहों की दशा, व्यक्ति का स्वभाव, मानसिक संगति और जीवन के उद्देश्य—को महत्व दिया जाता है।

आधुनिक ज्योतिष मानता है कि मंगल या अन्य दोष हर स्थिति में समान प्रभाव नहीं डालते। कई बार ग्रहों की शुभ दृष्टि, उम्र, परिपक्वता और आपसी समझ से दोष स्वतः निष्प्रभावी हो जाते हैं। इसलिए आधुनिक दृष्टि में कुंडली **निर्णयकर्ता नहीं,।

आप भी अपने विचार और सुझाव इस उपरोक्त विषय पर भेज सकते हैं। आपके नाम के साथ मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.