सीए गिरीश मोहन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित

मोहयाल समाचार
Spread the love

 

सीए गिरीश मोहन मैंबर जीएमएस मैनेजिंग कमेटी

मोहयाल मित्रम् 1मार्च :- मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जीएमएस की प्रबंधक कमेटी के सदस्य सीए गिरीश मोहन 22 फरवरी 2024 को हरिद्वार में आयोजित बैठक में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष के रूप में (चार शहरों हरिद्वार, ऋषिकेश,रूडकी और कोटद्वार) को चुना गया हैं ।
इससे पूर्व क्रमशः 2022-23 और 2023-24 की अवधि के लिए आईसीएआई की हरिद्वार शाखा के सचिव और उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
बतादें सीए गिरीश मोहन की टीम में उपाध्यक्ष प्रबोध कुमार जैन, महासचिव अर्पित वर्मा, एग्जीक्यूटिव मैंबर सुमीत कुमार शर्मा, हरिकृष्ण रतूड़ी व सुमीत अग्रवाल सर्व सहमति से चुने गए।
चुने गए सभी पदाधिकारियों को हरिद्वार के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों के शुभकामनाएं दीं।
जीएमएस के अध्यक्ष विनोद दत्त, वरि.उपाध्यक्ष पीके दत्ता, महासचिव लैफ्टिनेंट कर्नल एलआर वैद एवं जीएमएस की मैनेजिंग कमेटी ने सीए गिरीश मोहन की टीम को बधाई दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.