जालंधर, 7 सितंबर 2025।
एनजीओ नई उड़ान वेलफेयर सोसायटी द्वारा पंजाब केसरी के सहयोग से अमर शहीद एवं पंजाब केसरी समाचार पत्र के संस्थापक लाला जगत नारायण की स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) के डॉक्टरों और स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर जालंधर मोहयाल सभा के संगठन सचिव संदीप छिब्बर और सीए वरुण शर्मा ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मानवता और जनहित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले इन दोनों समाजसेवियों ने शिविर में रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। विशेष रूप से संदीप छिब्बर ने इस अवसर पर अपना 50वां रक्तदान किया, जबकि वरुण शर्मा ने 5वीं बार रक्तदान कर समाजसेवा की इस मुहिम में योगदान दिया।
रक्तदान के इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए पंजाब केसरी की ओर से संदीप छिब्बर को “सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता” पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद समाजसेवियों और स्वयंसेवकों ने संदीप छिब्बर के इस निस्वार्थ योगदान की खुलकर सराहना की और उन्हें “रक्तवीर” की उपाधि से संबोधित किया।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि नियमित रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बचाता है, बल्कि यह समाज में सेवा और मानवीय मूल्यों को भी मजबूत करता है। शिविर के सफल आयोजन से प्रेरणा लेते हुए सोसायटी ने भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।
समाचार: अशोक दत्ता