करनाल (6सितंबर) लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा अधिवक्ता वेदपाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कृपाल सागर आश्रम दुर्गा कॉलोनी रोड पर लगाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवक्ता वेदपाल सम्मिलित हुए और उन्होंने अपने जन्मदिन पर लगाए रक्तदान शिविर को सराहा और कहा ऐसी सेवा हर व्यक्ति को करनी चाहिए इसके साथ सब को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होना चाहिए।ताकि आने वाली नस्लों को एक स्वच्छ वातावरण देकर जाए।
लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के साथ साथ एस डी पी डोनेशन में भी आगे आना चाहिए जिससे कैंसर पेशेंट या अन्य किसी बीमारी में जब प्लेटलेट्स की जरूरत होती है तो मरीज के साथ उपस्थित व्यक्ति को परेशान न होना पड़े।
इस कैंप में पार्षद भूपेंद्र नोतना ने 11 वी बार रक्तदान किया और सोसायटी के कामों की सराहना की।
कृष्ण कुमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी को अपने या अपने किसी परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर ऐसे आयोजन करने चाहिए।
इस प्रोग्राम में भूपेंद्र नोतना,कृष्ण कुमार,डॉक्टर जगबीर,सचिन,पारस,तरुण,पूनम,सीमा,योगेश,टोनी,हितेश गुप्ता,राजू,अनिल,दिनेश बक्शी,बिट्टू,ललित डाबड़ा आदि समलित हुए