दीपक मेहता ने खूबसूरत गाना मोहयाल बिरादरी को समर्पित किया

मोहयाल समाचार
Spread the love

प्रतिभाशाली मोहयाल युवा दीपक मेहता पुत्र श्रीमती प्रेम लता मेहता एवं श्री अश्विनी कुमार मेहता बचपन से पढाई के साथ संगीत मे विशेष रूचि रखते हुए ..सगीत के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई । बीते दिनों होली के शुभ पर्व पर ” जय मोहयाल.. जय मोहयाल ..जय मोहयाल । हम वीर है, गम्भीर है ” स्वयं लिखित गीत अपनी आवाज़ और अपने द्वारा संगीत की धुन में कम्पोज किया । दीपक मेहता के इस सराहनीय कदम की मोहयाल बिरादरी की ओर से प्रसंशा की जा रही है.

बचपन की यादगार फोटो तत्कालीन केंद्रीय मंत्री माधोराज्य सिंधिया से पुरस्कार प्राप्त करते हुए।

नेहरू बाल संमान प्राप्त करतें हुए।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए संमान प्राप्त किया ।

उलेखनीय है 1996 में तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति स्व डॉ शंकर दयाल शर्मा जी द्वारा राष्ट्रपती भवन दिल्ली में संगीत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के साथ कई अंतरास्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किये। अमेरिका, कनाडा,साउथ अफ्रीका, मॉस्को,ख़िरगिस्तान समेत देश के कई महत्वपूर्ण समारोहों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

मोहयाल बिरादरी की सर्वोच्च संस्था जरनल मोहयाल सभा रजि. नई दिल्ली में मोहयाल फाऊंडेशन मेरिट में एक भव्य समारोह में मोहयाल गौरव पदमश्री फिल्म अभिनेता सुनील दत्त एवं मोहयाल रत्न रायजादा बीडी बाली के करकमलों द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मोहयाली स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आर्शीवाद दिया भविष्य में संगीत जगत में ख्याति अर्जित करते हुए अपना, अपने परिवार और कौम का नाम रोशन करें।
अभी आजकल अपने खुद के संगीत विधायक – गन्धर्व म्यूजिक अकादमी में निदेशक हैं।
अभी हाल में ही आज तक न्यूज़ चैनल पर मशहूर एंकर श्री सुधीर चौधरी जी के अपने शो Black & White पर भी इनका अपना लिखा एवं गाया हुआ गाना प्रसारित हुआ।
आज होली के दिन अपनी बिरादरी पर लिखा हुआ गाना वह समर्पित कर रहे हैं।
जिसने भी ये मोहयाल सोंग सुन्ना हो वो इंटरनेट/google पर Mohyal song लिखकर search करे और अपनी प्रतिक्रिया
Comment Box में लिखे ।

अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.