नई दिल्ली, [5 सितंबर] – जनरल मोहयाल सभा (GMS) द्वारा स्वर कला संगम संगीत अकादमी के सहयोग से पहली बार मोहयाल टैलेंट हंट – सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मोहयाल समुदाय के युवाओं और युवतियों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां वे अपने गायन कौशल का प्रदर्शन कर सकें और समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें।
जीएमएस अध्यक्ष विनोद दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन मोहयाल समाज में पहली बार किया जा रहा है। इसका मुख्य लक्ष्य युवा वर्ग की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि “मोहयाल समाज के युवा वर्ग में अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं। इस प्रतियोगिता से उन्हें न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा बल्कि आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव भी मजबूत होगा।”
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार और सम्मान दिए जाएंगे। साथ ही, विजेताओं को भविष्य में बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा।
निम्नलिखित लिंक को खोले और फार्म को भरें
https://forms.gle/hB5PCiTVi5K1B9Gz5