वृंदावन में दो दिवसीय मैट्रिमोनियल मीट का आयोजन

मोहयाल समाचार
Spread the love

जनरल मोहयाल सभा (रजि) के सौजन्य से वृंदावन की पावन भूमि पर आगामी 21–22 फरवरी 2026 को एक विशेष मैट्रिमोनियल मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे आपसी संवाद, समझ और विचार-विमर्श के माध्यम से भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय ले सकें।

कार्यक्रम के अनुसार 21 फरवरी को प्रतिभागी परिवार प्रातः 10:00 से 11:00 बजे के बीच मोहयाल आश्रम, वृंदावन में पहुँचेंगे। इसी दिन सायंकाल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इंट्रैक्शन मीटिंग आयोजित की जाएगी। इस सत्र में परिवारों को एक-दूसरे से खुलकर मिलने, विचार साझा करने और सहज एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत का अवसर मिलेगा।

22 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा, जो दोपहर के भोजन तक चलेगा। भोजन उपरांत मैट्रिमोनियल मीट का औपचारिक समापन किया जाएगा।

यह आयोजन केवल परिचय तक सीमित न रहकर सार्थक और व्यावहारिक रिश्तों की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। आयोजकों का मानना है कि यदि युवक-युवतियों की विचारधाराएँ मेल खाती हैं, तो केवल जन्मपत्रिका मिलान से आगे बढ़कर भविष्य के मिलान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आज के समय में शिक्षा, संस्कार, मेहनत और सकारात्मक सोच किसी भी सफल दांपत्य जीवन की मजबूत नींव होते हैं।

यह भी देखा गया है कि अत्यधिक अपेक्षाओं के कारण कई बार उपयुक्त रिश्ते समय पर नहीं बन पाते और बाद में समझौते करने पड़ते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि अभिभावक कुछ निर्णय बच्चों पर छोड़ें, उनके विचारों को समझें और उनके भविष्य के फैसलों में सहयोगी की भूमिका निभाएँ।

आयोजक नीलिमा दत्ता मेहता (सचिव, मैट्रिमोनियल) ने अधिक से अधिक अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा एवं विदुर प्रतिभागियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है। इच्छुक परिवारों से अनुरोध है कि वे पूर्व सूचना देकर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें, ताकि उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा सके।

यह मैट्रिमोनियल मीट न केवल रिश्ते जोड़ने का अवसर है, बल्कि विश्वास, समझ और खुशहाल भविष्य की ओर एक सार्थक कदम भी है।

जानकारी के लिए संपर्क करें।
श्रीमती नीलिमा दत्ता मेहता
सचिव मैट्रिमोनियल जीएमएस

Leave a Reply

Your email address will not be published.