मोहयाल सभा प्रेम नगर देहरादून के वित्त सचिव राजेश कुमार बाली का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

जन्मदिन
Spread the love

देहरादून, [6सितंबर2025] – मोहयाल सभा प्रेम नगर देहरादून के लोकप्रिय एवं सक्रिय वित्त सचिव श्री राजेश कुमार बाली का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी, सदस्यों तथा परिजनों ने बाली जी को दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ दीं।

परिवारिक सदस्यों ने इस दिन को विशेष बनाने आयोजन किया जिसमें सभी ने मिलकर जन्मदिन की खुशी साझा की। सभा के वरिष्ठों ने बाली जी की समाजसेवा, संगठन के प्रति निष्ठा एवं वित्तीय व्यवस्था में उनके योगदान की सराहना की।

सभा के सचिव श्री संतोष बाली ने इस अवसर पर विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि –
“राजेश कुमार बाली न केवल संगठन की रीढ़ हैं, बल्कि अपनी कार्यशैली और मिलनसार स्वभाव से सभी के प्रिय हैं। हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और निरंतर समाज सेवा की भावना के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं।”

बाली जी ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की। सभीने मिलकर जन्मदिन गीत बार बार दिन यह आए तुम जियो हजारों साल,साल के दिन हो बीस हजार गाया गया।

राजेश कुमार बाली द्वारा सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के अंत में सभा के सदस्यों एवं परिजनों ने मिलकर बाली जी का अभिनंदन किया और केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.