मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह स्थगित: महासचिव जीएसएम

मोहयाल समाचार
Spread the love

हरिद्वार, 28 अगस्त।
मोहयाल आश्रम, हरिद्वार में आगामी 5 से 7 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाला प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह अब फिलहाल नहीं हो पाएगा। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति एवं कुछ जगह पर रास्ते अवरूद्ध होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय को प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी स्वागत किया है।

मोहयाल सभा के महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल एल.आर. वैद (से.नि.) ने जानकारी दी कि नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित परिस्थितियाँ बनने के बाद ही इस विशेष आयोजन की नई तारीख तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.