मोहयाल मित्रम्(यमुनानगर) 3 फरवरी : पवन दत्ता पुत्र समाज सेवी ,देहदानी स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल दत्ता का नाम अयोध्या राम जन्मभूमि पर बने प्रभु राम जी के भव्य मंदिर में प्रभु राम के दर्शनों को जाने वाली स्पेशल ट्रेन जो 8 फरवरी को जा रही हैं । जिला यमुनानगर से 65 कारसेवकों का चयन किया गया हैं इस जत्थे में पवन दत्ता का नाम चयन किया गया हैं । बडी संख्या में कारसेवकों नें निवेदन किया था।
