दत्ता जाति ( मोहयाल ब्राह्मण) के जठेरो का मेला हर साल की तरह बडी श्रद्धा से 20 मार्च दिन सोमवार ,चैत्रमास की चार्तुदशी को बडी धूमधाम से गाँव डरोली कलां, आदमपुर, जिला जालंधर में मनाया जाएगा।

दत्ता जठेरे प्रबंधक समिति के सदस्य ने बताया सुबह 7 बजे पूजा अर्चना और 8 बजे हवन होगा उसके बाद जठेरो की समाध पर पूजन आरम्भ होगा।
लंगर जलपान 9-30 बजे से 12-30 बजे तक चलेगा।
विशेष सूचना
बाहर से आने वाली के लिए ठैहरे की व्यवस्था उनके द्वारा पहले सूचना पर की जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : अरविंद दत्ता 9357155104




