प्रेमनगर (देहरादून), 05 जुलाई 2025:
प्रेमनगर मोहयाल सभा, देहरादून में महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन के तहत श्रीमती संतोष बाली को सभा का नया सचिव नियुक्त किया गया है। पूर्व सचिव श्री राजेश कुमार बाली को अब वित्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीमती संतोष बाली एक अनुभवी शिक्षिका हैं और “बाली क्लासेज फॉर स्पोकन इंग्लिश” नाम से कोचिंग संस्थान का संचालन कर रही हैं। वे छात्रों को प्रभावशाली हिंदी और अंग्रेजी बोलने की कला सिखाती हैं। उनके आठ शॉर्ट टर्म इंग्लिश कोर्स के माध्यम से कई छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी बोलना सीखा और विभिन्न सरकारी विभागों में सफलतापूर्वक रोजगार प्राप्त किया।
संतोष बाली ने अपनी उपलब्धियों पर कहा, “जब मेरे पढ़ाए हुए विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनते हैं, तो यह मेरे लिए गर्व और संतोष का विषय होता है। यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
सिर्फ शिक्षा ही नहीं, सामाजिक क्षेत्र में भी संतोष बाली ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। अब मोहयाल सभा के माध्यम से वह मोहयाल समुदाय को एकजुट करने, मोहयालियत की भावना को बढ़ावा देने और प्रेमनगर क्षेत्र में भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
मोहाली मित्रम्