आज बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का पांचवां जत्था धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हुआ। इस शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के ट्रस्टी श्री राजेश छिब्बर जी ने ध्वज दिखाकर यात्रा को औपचारिक रूप से रवाना किया। देशभर से पधारे शिवभक्तों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनकी यात्रा के मंगलमय और सफल होने की कामना की।
विशेष रूप से बाबा चट्टानी से यह प्रार्थना की गई कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और वे भोलेनाथ की कृपा से कृतार्थ हों।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल श्री नीरज जी दीनोरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
यह पावन यात्रा 27 जुलाई से आरंभ हुई है और 9 अगस्त तक जारी रहेगी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छड़ी मुबारक बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर, मंडी (जम्मू-कश्मीर) में पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।
समाचार:विनोद दत्ता