लाइन अफसर राजिंदर मेहता बने सब-इंस्पेक्टर, सीपी धनप्रीत कौर ने किया सम्मानित

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर, 1 अगस्त: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस विभाग में कार्यरत लाइन अफसर राजिंदर मेहता को उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर सब-इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मेहता को पदोन्नति पर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।

समारोह के दौरान एडीसीपी हेड क्वार्टर सुखविंदर सिंह, एसीपी हेड क्वार्टर मनमोहन सिंह और एसएसपी अमित ठाकुर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेहता की निष्ठा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता की सराहना की।

राजिंदर मेहता न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि एक संवेदनशील लेखक भी हैं। उनकी साहित्यिक रचनाएं समाज को प्रेरणादायक संदेश देती हैं और सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य करती हैं। उनकी पदोन्नति पर मोहयाल समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे गर्व का विषय बताया है।

राजिंदर मेहता की यह उपलब्धि पुलिस विभाग और समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.