देहरादून, 21 जुलाई 2025:
प्रेम नगर मोहयाल सभा की मासिक बैठक विंग नंबर-6, सब्जी मंडी के सामने स्थित श्री हरशबीर सिंह मेहता (उपाध्यक्ष) के निवास स्थान पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्री डी.एन. दत्ता ने की।
बैठक का शुभारंभ मोहयाल प्रार्थना के साथ हुआ, जिसे महासचिव श्रीमती संतोष बाली ने सस्वर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष श्री डी.एन. दत्ता ने कार्यसूची की औपचारिक शुरुआत के लिए महासचिव से अनुरोध किया।
श्रीमती संतोष बाली ने पिछले माह की बैठक की कार्यवाही पढ़ी, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे देहरादून निवासी श्री अनुज कुमार दत्ता का अध्यक्ष द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। सभा के अन्य प्रमुख सदस्यों में श्री राजेश बाली (वित्त सचिव), श्री अनिल कुमार सूद, श्री ललित बाली, श्री रिपुदमन बाली एवं श्री उदय दत्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचारों से बैठक को सारगर्भित बनाया।
उल्लेखनीय योगदान:
वित्त सचिव श्री राजेश बाली ने जून 2025 के मासिक लेखा-जोखा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि मास्टर कातिकेय बाली—जो कि श्रीमती शालिनी बाली और श्री रिपुदमन बाली के सुपुत्र तथा श्रीमती रजनी बाली के पौत्र हैं—ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर मोहयाल समाज का नाम रोशन किया है। इस शुभ अवसर पर परिवार द्वारा मोहयाल सभा प्रेम नगर को ₹5001/- की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की गई। सभा ने मास्टर कातिकेय के पिता श्री रिपुदमन बाली, जो बैठक में उपस्थित थे, को हार्दिक बधाई दी।
दान और श्रद्धांजलि:
मेज़बान श्री हरशबीर सिंह मेहता ने अपनी माता की पुण्य स्मृति में ₹5001/- का भावभीना दान प्रदान किया। इस नेक कार्य के लिए सभा ने उनके प्रति आभार प्रकट किया।
भक्ति और भावनाओं से भरपूर समापन:
महासचिव श्रीमती संतोष बाली ने बैठक में श्रीकृष्ण भजन की मधुर प्रस्तुति देकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से फोटो खिंचवाया ।
अध्यक्ष श्री डी.एन. दत्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मेज़बान श्रीमती एवं श्री हरशबीर सिंह मेहता तथा उनके परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस प्रकार यह मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ श्रद्धा, सम्मान और एकता की झलक देखने को मिली।
अगली मासिक बैठक श्री टी.एस. दत्ता के निवास स्थान पर आयोजित की जाएगी, जो सभा के संस्थापक सदस्य और संरक्षक हैं। यह बैठक विंग नं. 2, प्रेम नगर, देहरादून में होगी — यह भी घोषणा की गई।
श्री डी.एन. दत्ता
अध्यक्ष
संपर्क नंबर: 8279878962
श्रीमती संतोष बाली
सचिव
संपर्क नंबर: 7906244156