गुरुग्राम:(7 दिसंबर 2025) गत दिवस मोहयाल सभा गुरुग्राम की मासिक बैठक अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर सभा द्वारा GMS प्रतिभाशाली पुरस्कार से सम्मानित विद्यार्थियों को सभा के वरिष्ठ एवं सम्माननीय सदस्य मोहयाल रत्न श्री पी. के. दत्ता एवं कर्नल एल. आर. वैद के कर-कमलों से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी और आत्मविश्वास से दमक उठे।
सभा की मेरिटोरियस रिवॉर्ड स्कीम 2024-25 के अंतर्गत योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि भी अंतरित की गई। इसमें—
कुमारी अदिति मेहता मोहन, सुपुत्री श्रीमती सपना मेहता मोहन एवं श्री वरुण मेहता मोहन (कक्षा 12वीं में 95.2% अंक)
कुमारी तन्वी मेहता भीमवाल, सुपुत्री श्रीमती मंजू मेहता भीमवाल एवं श्री पराग मेहता भीमवाल (कक्षा 10वीं में 90.4% अंक)
मास्टर हर्षित दत्ता, सुपुत्र श्रीमती मिल्ली दत्ता एवं श्री विवेक रविंदर दत्ता (कक्षा 10वीं में 85% अंक)
को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
सभा के सभी सदस्यों ने बच्चों की मेहनत, लगन एवं सफलता की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा अभिभावकों को भी इस सफलता पर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थी समाज और राष्ट्र का भविष्य हैं, और मोयाल सभा सदैव प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम का समापन प्रेरणास्पद संदेशों एवं सामूहिक बधाइयों के साथ हुआ, जिससे वातावरण गौरव और उत्साह से भर गया।
समाचार: संजय मोहन अध्यक्ष मोहयाल सभा गुरू ग्राम



