जालंधर मोहयाल सभा का प्री लोहड़ी उत्सव “लोहड़ी धीयां दी” बेटियों के सम्मान का जीवंत संदेश

मोहयाल समाचार
Spread the love

समाचार : (11 जनवरी 2025 ) –
जालंधर मोहयाल सभा की ओर से प्री लोहड़ी उत्सव “लोहड़ी धीयां दी” स्थानीय मोहयाल भवन में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन न केवल पारंपरिक उल्लास से भरा रहा, बल्कि बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रेरक संदेश भी देता नजर आया।
उत्सव के दौरान सभा को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के फोन द्वारा शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और उत्साह में और वृद्धि हुई। जनरल मोहयाल सभा के प्रधान डॉ. विनोद दत्त ने सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा लाइव कार्यक्रम को देखकर आयोजन की सराहना की।
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने अपने संदेश में कहा कि “मेरी ओर से सभी बेटियों को आशीर्वाद। जालंधर मोहयाल सभा द्वारा बेटियों को समर्पित ‘लोहड़ी धीयां दी’ आयोजन वास्तव में बेटियों के सम्मान का प्रतीक है।”
वहीं वरिष्ठ फिल्म हास्य कलाकार अशोक वैद उर्फ जुगनू ने भी जालंधर मोहयाल सभा को इस अनूठे और सराहनीय आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेटियों को केंद्र में रखकर मनाई गई लोहड़ी समाज के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल है।

“लोहड़ी धीयां दी” कार्यक्रम में परंपरा, संस्कृति और सामाजिक संदेश का सुंदर संगम प्रस्तुत किया गया। बेटियों के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को सशक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.