लुधियाना: बीते दिनों मोहयाल सभा लुधियाना की ओर से आयोजित “लोहड़ी धीयां दी” समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल परंपरा और संस्कृति का प्रतीक बना, बल्कि नारी सम्मान और युवा प्रतिभा के उत्सव के रूप में भी यादगार रहा।
इस अवसर पर जनरल मोहयाल सभा (GMS) के प्रधान श्री विनोद दत्त जी एवं पंजाब ब्राह्मण भलाई बोर्ड के प्रधान श्री पंकज शारदा जी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और बढ़ाया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने उपस्थित जनसमूह को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाशाली बेटियों एवं बीएमडी क्रिकेट टीम लुधियाना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया है। यह सम्मान समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला रहा।

इस सफल आयोजन का श्रेय मोहयाल सभा लुधियाना की समर्पित टीम, सभा के सभी सदस्यों एवं उनके परिवारों को जाता है, जिनके सहयोग, सहभागिता और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन सका।
सभा के प्रधान श्री मुनिश बाली ने सभी गणमान्य अतिथियों, सदस्यों, परिवारजनों और आयोजन से जुड़े प्रत्येक सहयोगी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एकजुट किया जाता रहेगा।
पंजाब ब्राह्मण भलाई बोर्ड के प्रधान श्री पंकज शारदा जी को जीएसएम अध्यक्ष श्री विनोद दत्त एवं सभा के पदाधिकारियों ने भाई मतिदास जी का चित्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
(अध्यक्ष जीएमएस मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए सभा के पदाधिकारी)
श्री विनोद दत्त अध्यक्ष जीएमएस ने अपने संबोधन में कहा बेटे बेटियां एक संमान है। मोहयाल सभा लुधियाना को बधाई।
“लोहड़ी धीयां दी” ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो हर आयोजन सफलता और प्रेरणा का प्रतीक बन जाता है।



