लुधियाना (15 जनवरी 2026) – लुधियाना स्थित डी.डी. जैन मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत “विकसित भारत – ड्रग फ्री सोसायटी” थीम पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य एवं सफल समापन हुआ। इस शिविर में कॉलेज की सौ से अधिक छात्र स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री नंदकुमार जैन ने कहा कि विकसित भारत की मजबूत नींव युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्त, स्वस्थ एवं जागरूक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. प्रीति खुल्लर एवं श्रीमती राजविंदर कौर ने सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न जागरूकता, सामाजिक सेवा एवं रचनात्मक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह के दौरान स्वयंसेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर बीएसए तृतीय वर्ष की छात्रा मनस्वी बाली को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ वालंटियर घोषित किया गया। मोहयाल सभा लुधियाना के प्रधान श्री मुनीश बाली ने मनस्वी बाली को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन समारोह ने यह संदेश दिया कि नशामुक्त समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
प्रस्तुति: मोहयाल मित्रम्


