फरीदाबाद :- एनएच-2 स्थित लखानी धर्मशाला 27 जुलाई को एक विशेष आयोजन का साक्षी बनने जा रही है, जब मोहयाल सभा द्वारा एक भव्य मोहयाल मेला आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु बिरादरी की एक महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्री रमेश दत्ता ने की।
उन्होंने जानकारी दी कि यह मेला सिर्फ एक सामाजिक समागम नहीं, बल्कि मिलन, मेलजोल और रिश्तों के पुनर्निर्माण का भी एक मंच होगा। मेले में रिश्ते-नाते जोड़ने और उनके पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे आपसी संबंध और मजबूती पाएंगे।
हर आयु वर्ग के लिए कुछ खास
यह मेला बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुसज्जित रहेगा, वहीं युवाओं और बड़ों के लिए भी मनोरंजन और संवाद के विशेष अवसर उपलब्ध होंगे। परंपरा और आधुनिकता का समावेश इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की दिशा में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
श्री दत्ता ने बताया कि यमुनानगर में हाल ही में आयोजित हुई मोहयाल रत्न रायजादा बीडी बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट औ प्रतियोगिता में विजयी रहने वाली फरीदाबाद की टीम को भी इस मेले में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न और नकद पुरस्कार प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को मान्यता दी जाएगी। श्री रमेश दत्ता ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया 27 जुलाई के मेले को भव्य बनाने के लिए समयानुसार पहुंचे एवं मोहयालियत एकता का परिचय दें।
नागेंद्र दत्ता.. उपाध्यक्ष फरीदाबाद , हरियाणा।