पानीपत, [6 जुलाई] — ब्राह्मण समाज हरियाणा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 250 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में संस्कार, सेवा और बुजुर्गों के प्रति श्रद्धा की भावना को जागृत करना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन हुड्डा सेक्टर-12 स्थित एस.डी. विद्या मंदिर के प्रांगण में भव्य रूप से किया गया। मंच पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी श्री रविकांत शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस श्री राजीव शर्मा तथा सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.सी. शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इन सभी वक्ताओं ने बुजुर्गों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने पर बल दिया।
मुख्य वक्तव्य
ब्राह्मण समाज के संस्थापक सदस्य रित मोहन ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में बुजुर्गों की उपयोगिता और भूमिका को पुनः स्मरण कराने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, “बुजुर्ग समाज के स्तंभ हैं, उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही नई पीढ़ी को सच्चे संस्कार दे सकता है।”
मातृशक्ति की भूमिका पर विशेष प्रकाश
कार्यक्रम में महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही। आयोजकों ने लगभग 50 महिलाओं को सरोपा, पगड़ी और भगवान परशुरामजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रित मोहन ने कहा, “हर सफल आयोजन के पीछे मातृशक्ति की अहम भूमिका होती है। महिलाएं ही बचपन से ही बच्चों को धार्मिक और सामाजिक संस्कार देती हैं, जिससे राष्ट्र निर्माण मजबूत होता है।”
विशेष सम्मान – मोहयाल समाज का योगदान
मोहयाल सभा पानीपत की सक्रिय महिला सदस्य सुनीता मोहन पत्नी रित मोहन अध्यक्ष मोहयाल सभा पानीपत एवं जनसंपर्क सचिव (जीएमएस मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें समाज हित में किए गए कार्यों के लिए सराहा गया। उनके सामाजिक प्रयासों, महिलाओं के उत्थान तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता की उपस्थित जनसमूह ने सराहना की।
कार्यक्रम का समापन समाज की एकता, परंपरा और बुजुर्गों के प्रति सम्मान के संदेश के साथ किया गया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों को संस्कारित करने हेतु ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे।
उपरोक्त चित्र में श्रीमती सुनीता मोहन, पत्नी श्री रित मोहन को पूर्व पुलिस आयुक्त श्री राजीव शर्मा, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।