करनाल 12 नवंबर: बीते दिन लक्ष्य जनहित सोसायटी के फाउंडर ने मानवता की सेवा सर्वोपरि चलते हुए 11 नवंबर को 79 वीं बार कल्पना चावला में अपने प्लेटलेट्स दान करते हुए मिसाल कायम की इस से पहले 14 अक्टूबर 3 नवंबर और 6 नवंबर को अपने प्लेटलेट्स दान किए । बक्शी अपने आप मे एक मिसाल है बिना रूके बिना थके मानवता की सेवा में अग्रसर हैं । लक्ष्य जनहित सोसायटी का लक्ष्य है बिना रुके बिना थके सेवा में एक कदम टीम लक्ष्य….
