जालंधर, 29 जून (संदीप छिब्बर): मोहयाल सभा जालंधर की मासिक बैठक सभा के अध्यक्ष श्री नंद लाल वैद की अध्यक्षता में स्थानीय मोहयाल भवन में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना से की गई, जिसे श्रीमती परवीन दत्ता, श्रीमती नीरज दत्ता और श्रीमती गीता बाली ने मोहयाल प्रार्थना को पढ़ा।
सभा के सचिव श्री अशोक दत्ता ने मंच संचालन करते हुए “मोहयाल ऑफ द मंथ” के रूप में रविनंदन कुमार चौधरी “शेरू” और “बेस्ट व्हाट्सएप यूज़र” के रूप में श्री राजीव दत्ता के नामों की घोषणा की।
बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
विद्यार्थियों का सम्मान समारोह:
इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही श्री संदीप छिब्बर के सुझाव पर ग्रेजुएशन पूर्ण करने वाले छात्रों को भी सम्मान देने का निर्णय हुआ।
तीज उत्सव का आयोजन:
महिला सदस्यों — परवीन दत्ता, नीरज दत्ता एवं गीता बाली — के सुझाव पर 27 जुलाई (रविवार) को तीज महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन की जिम्मेदारी महिला विंग को सौंपी गई है।
सभा के अंत में श्री नंद लाल वैद ने यमुनानगर में आयोजित रायजादा बी.डी. बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी दी और भविष्य में जालंधर मोहयाल क्रिकेट टीम के गठन की योजना साझा की।
बैठक के समापन पर सभाकी ओर से जीके बाली का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर जीके बाली ने केक काटा और उकेश बख्शी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक खुबसूरत गीत “बार बार दिन ये आए तुम जियो हजारों साल” गाया। सभी ने तालियां बजाकर साथ दिया।
बैठक में नंद लाल वैद, जीके बाली, एसके दत्ता, अशोक दत्ता ,संदीप दत्ता, राजीव दत्ता उकेश बख्शी, प्रदुम्न वैद, रविनंदन चौधरी, राकेश दत्ता, परवीन दत्ता,नीरज दत्ता गीता बाली आदि।
बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति ने मोहयाल समाज की एकता व सक्रियता को दर्शाया ।