जम्मू की पवित्र नदी तवी पर संध्या आरती भक्तीभाव से संपन्न

धार्मिक
Spread the love

तवी आरती में भक्तिभाव का उल्लास, भजनों की गूंज और तवी आंदोलन के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति

जम्मू तवी(29जून2025)- जम्मू की पवित्र तवी नदी के तट पर प्रत्येक रविवार को संध्या 6:00 बजे होने वाली तवी आरती की परंपरा वर्ष 2003 से निरंतर चली आ रही है, जो जम्मू की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बन चुकी है। 29 जून 2025 को आयोजित इस बार की तवी आरती विशेष रूप से भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री चंद्र मोहन शर्मा ने की।

इस अवसर पर पुंछ से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुभाष चंद्र दत्ता ने मधुर और भावपूर्ण भजनों के माध्यम से वातावरण को संगीतमय बना दिया। उनके भजनों ने न केवल श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि तवी तट को भक्ति की लहरों से सराबोर कर दिया।

आरती कार्यक्रम में स्थानीय जनता विशेष रूप से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने दीप जलाकर आरती में भाग लिया और तवी माता से क्षेत्र की शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना की।

इस भव्य आयोजन में तवी आंदोलन से जुड़े कई प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

सर्व श्री बलवीर सिंह भाटिया, सुरेश कुमार, रमन शर्मा व्यास, रवि कुमार, राज कुमार, सुभाष चन्द्र दत्ता ( पुंछ निवासी) प्रख्यात कश्मीरी भजन गायक।

इन सभी सदस्यों की उपस्थिति ने तवी आरती को और भी गरिमामय और प्रेरणादायक बना दिया। तवी आंदोलन, जो तवी नदी की स्वच्छता, संरक्षण और सांस्कृतिक महत्व के लिए सक्रिय रहा है, उसकी निरंतर उपस्थिति और सहयोग इस आयोजन को जन-आस्था का प्रतीक बनाता जा रहीं हैं।

तवी आरती अब केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जम्मू की आत्मा से जुड़ी एक जीवंत परंपरा बन चुकी है, जो हर रविवार को लोगों को एक सूत्र में बांधती है।

समाचार: सुरेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.