मेरे प्रिय मोहयाल भाईयों एवं बहनों,
जय मोहयाल।
आशा है आप सभी अच्छे स्वास्थ्य एवं उत्साह के साथ होंगे। यह बताते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारी वार्षिक आम सभा (एजीएम) अत्यंत सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति हमारे समुदाय में बढ़ती सहभागिता और एकता का प्रमाण है। सर्वसम्मति से बैलेंस शीट पारित की गई, तथा यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारी संपत्तियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो हमारी सामूहिक प्रगति का उत्साहवर्धक संकेत है।
एजीएम का उत्कृष्ट आयोजन हमारी समर्पित टीम द्वारा अत्यंत कुशलता और अनुशासन के साथ किया गया। मैं लेफ्टिनेंट कर्नल एल. आर. वैद (सेवानिवृत्त), श्री अशोक छिब्बर, श्री के. जी. मोहन, श्री हर्ष दत्ता तथा हमारे सभी मेहनती कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने हर व्यवस्था को पूर्ण जिम्मेदारी एवं व्यावसायिकता के साथ संभाला। उनका निरंतर समर्पण हमारे संगठन की नींव को और सुदृढ़ करता है।
मैं मोहयाल टैलेंट हंट के सभी विजेताओं को भी हार्दिक बधाई देता हूँ। सभी प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रेरणादायक थीं और हमारे समाज की अपार प्रतिभा को दर्शाती थीं। इस सुंदर आयोजन के लिए श्रीमती मुक्ता मेहता एवं श्री मोनिश मेहता (लौ) तथा उनकी पूरी टीम का विशेष धन्यवाद।
दिनांक 21 नवम्बर 2025 को मुझे मेजर के. आर. बाली मोहयाल पब्लिक स्कूल, देहरादून जाने का अवसर प्राप्त हुआ। वहां प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता दत्ता, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रदत्त आत्मीय स्वागत के लिए मैं आभारी हूँ। बच्चों के साथ मेरा संवाद अत्यंत प्रेरणादायक रहा—उनका आत्मविश्वास और जिज्ञासा एक मज़बूत आधार को दर्शाती है।
22 नवम्बर को मुझे प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहाँ हमारे उत्साही एवं प्रतिभाशाली युवाओं से संवाद अत्यंत हृदयस्पर्शी रहा। इन होनहार विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु सम्मानित करना मेरे लिए गर्व का विषय था। यह कार्यक्रम हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य की सशक्त झलक प्रस्तुत करता है।
इसके उपरांत मुझे मोहयाल पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने का अवसर मिला। अत्यंत सुंदर एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम के लिए मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ, जहाँ नन्हे-नन्हे बच्चों ने भी अद्भुत आत्मविश्वास एवं आनंद के साथ प्रस्तुति दी। मैं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभांगी बिश्नोई, संयोजक चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री गिरिश मोहन तथा समस्त विद्यालय स्टाफ का उनके समर्पण एवं प्रेमपूर्ण प्रयासों हेतु हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
इसके अतिरिक्त, यमुनानगर स्थित मोहयाल भवन के हालिया दौरे के दौरान मोहयाल सभा यमुनानगर के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा जो स्नेह और सम्मान प्रदान किया गया, उसके लिए मैं अत्यंत कृतज्ञ हूँ। सदस्यों एवं परिवारजनों के साथ हुआ आत्मीय और सार्थक संवाद हमारे आपसी संबंधों को और मजबूत करने वाला रहा। इसके लिए श्री विपिन मोहन एवं पूरी स्थानीय सभा टीम का उनके सुंदर आयोजन एवं अतिथि-सत्कार के लिए हार्दिक धन्यवाद।
आइए, हम सब मिलकर गर्व, उद्देश्य और एकता के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-संतोष की कामना करता हूँ।
आपका स्नेह पूर्वक
विनोद दत्त,
अध्यक्ष जनरल मोहयाल सभा।


