फरीदाबाद ने जीता रायजादा बी.डी. बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, यमुनानगर में हुआ भव्य समारोह

मोहयाल सभा यमुनानगर मोहयाल समाचार
Spread the love

यमुनानगर (15 जून 2025)- तीन दिवसीय रायजादा बी.डी. बाली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को मोहयाल भवन, यमुनानगर में हुआ। फरीदाबाद की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। लुधियाना की टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और जनरल मोहयाल सभा (GMS) के अध्यक्ष विनोद दत्त ने विजेता व उपविजेता टीमों को 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस टूर्नामेंट में देशभर की मोहयाल बिरादरी की टीमों — फरीदाबाद, यमुनानगर, लुधियाना, जालंधर, देहरादून, दिल्ली, जगाधरी वर्कशॉप आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम में GMS महासचिव ले. कर्नल एल.आर. वैद, वित्त सचिव अशोक छिब्बर, जनसंपर्क सचिव ऋत्मोहन व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान विपिन मोहन ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूर्व GMS अध्यक्ष रायजादा बी.डी. बाली की स्मृति में आयोजित किया गया, जिन्होंने बिरादरी की दीर्घकालीन सेवा की।

विधायक अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को मंच मिलता है और उनकी प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और खेल उन्हें अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व सिखाते हैं।

GMS अध्यक्ष विनोद दत्त ने कहा कि यह आयोजन बी.डी. बाली के उस सपने को साकार करता है, जिसमें उन्होंने बिरादरी को एकजुट कर युवाओं को आगे लाने की परिकल्पना की थी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में मोहयाल भवन में सांस्कृतिक व सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ समाज में योगदान देने वाले विशिष्ट लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति: सुरेंद्र मेहता छिब्बर, प्रधान, मोहयाल सभा जगाधरी वर्कशॉप  # 9355310880 

Leave a Reply

Your email address will not be published.