रोज़ पार्क सोसाइटी ने माली को किया सम्मानित

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर (18 जनवरी 2026) आज रोज़ पार्क सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अपने कर्तव्यनिष्ठ माली को उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मननिंदर सिंह, संरक्षक श्री सुरिंदर मेहता तथा अन्य सदस्यों ने माली के समर्पण, मेहनत और सोसाइटी के सौंदर्य को संवारने में दिए गए योगदान की सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे कर्मठ सेवक ही सोसाइटी की पहचान और हरियाली का आधार होते हैं।

सोसायटी के संरक्षक श्री सुरिंदर मोहन मेहता जालंधर मोहयाल सभा के सदस्य हैं। नवनिर्मित मोहयाल भवन-निर्माण में मेहता जी का सहयोग सराहनीय रहा।

समाचार: मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.