सहारनपुर। विगत रात्रि अंबाला रोड स्थित होटल स्काईलार्क में सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के द्वारा होली के रंग हास्य के संग कार्यक्रम बड़े हर्षो उल्लास व बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।
नगर विधायक राजीव गुंबर वह नगर निगम के मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और सहारनपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आकर उद्घाटन किया तत्पश्चात कुमारी राग्गी त्यागी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य दिखाकर सभी का मन मोह लिया नगर के विख्यात रंगकर्मी रामकिशन भारती व विजय त्यागी ने डॉक्टर झटका हास्य झलकी की दिखाकर सभी को लोटपोट कर दिया।
पिछले 25 वर्षों से लगातार सारंग सामाजिक संगठन के महासचिव और मोह्याल सभा सहारनपुर के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रवि बख्शी ने सभी को खूब गुदगुदाते हुए हंसगुल्ले खिलाते हुए संचालन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चंद्र छबीला दिनेश दत्त पार्षद सरदार राजेंद्र सिंह कोहली पार्षद सुभाष चंद्र विनय बक्शी संजय दत्त एडवोकेट सपना ठाकुर हरीश आहूजा अनेक गणमान्य व्यक्ति और नगर के पत्रकार उपस्थित रहे ।
हस्य कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन से सभी को खूब हस्या
अशोक दत्ता