उत्तराखंड निकाय चुनाव: काशीपुर नगर निगम में बीजेपी की जीत, दीपक बाली बने मेयर

मोहयाल समाचार
Spread the love

उत्तराखंड निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार वापसी की है, जिसमें काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर दीपक वाली ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4,947 मतों से शिकस्त दी।

काशीपुर नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसके बाद 25 जनवरी को मतगणना शुरू हुई। मतगणना के परिणामों के अनुसार, बीजेपी के प्रत्याशी दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4 हजार 947 मतों से हराया।

चुनाव जीतने के बाद, दीपक वाली ने जनता से किए वादों पर खरा उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे नगर निगम के विकास के लिए काम करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.