मोहयाल मित्रम् को समर्पित दीपक मैहता का गीत

मोहयाल समाचार
Spread the love

आज हमें इस बात की खुशी हैं जिस उद्देश्य को लेकर मोहयाल मित्रम् न्यूज पोर्टल को शुरू किया था। वह अपने उद्देश्य की ओर बढ रहा हैं।
संगीत जगत में ख्याति अर्जित करता संगीतकार एवं गायक दीपक मैहता देश के टाँप न्यूज चैनल्स में स्वयं लिखित कंपोज किए गीत अपनी मधुर आवाज में गा चुके हैं।
दीपक मैहता ने कुछ समय पहले मोहयाल बिरादरी पर एक गीत प्रस्तुत किया था । जिसके बोल थे..
” जय मोहयाल..जय मोहयाल.. जय मोहयाल.. हम वीर है, गम्भीर हैं.. सप्तऋषियों की संतान हैं ”

आज मोहयाल मित्रम् को देखकर अपनी भावनाओं को कलमबद्ध करतें हुए संगीतमय अपनी आवाज में एक गीत के रूप में समर्पित किया।
मोहयाल मित्रम् परिवार संगीतकार दीपक मैहता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.