देवभूमि हरिद्वार में मोहयालों की पहचान मोहयाल आश्रम

मोहयाल भवन
Spread the love

देवभूमि हरिद्वार में अनेकों भवन ,आश्रम ,धर्मशालाएं समुदायों, बिरादरियों के बने हुए थे पर मोहयालों का अपना भवन,आश्रम या धर्मशाला नही थी हमारे पूर्व अध्यक्ष रायजादा बी.डी.बाली मोहयाल रत्न जो हमारे बीच नही उनकी दूरदर्शी सोच ने मोहयाल भवन के सपने को पूरा किया।
आज मोहयाल आश्रम हरिद्वार में मोहयालों की पहचान बन चुका है । मोहयाल आश्रम की खुबसूरत इमारत देखते ही बनती हैं ।इसके चारो ओर हरियाली प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण देखते ही बनता है।
ए सी/ नान ए सी कमरों के इलावा सूट मोहयालों को रियायती दरो पर दिए जाते है इसके साथ तीन समय का भोजन निशुल्क दिया जाता हैं ।आश्रम के कमरे, भोजनालय किसी होटल से कम नही। यहां का पूरा स्टाफ हर यात्री को कोई असुविधा न हो इसकी ओर विशेष ध्यान रखता है ।
जब कभी आप का हरिद्वार आने का कार्यक्रम बने तो एक महिना पहले बुकिंग जरूर करवा कर आए।
आपको मोहयाल आश्रम कैसा लगा इस बारे अपने विचार सुझाव हमें मेल/वाट्सएप करें । हम इसे मोहयाल मित्रम् में आप द्वारा भेजी गई फोटो सहित प्रकाशित करेंगे।
जरनल मोहयाल सभा (जीएमएस) के वर्तमान अध्यक्ष मोहयाल गौरव विनोद दत्त मोहयाल भवनों को आगे से बेहतर एवं यात्रियों द्वारा दिए गए हर साकारात्मक सुझावों पर कार्य करते हुए मोहयाल आश्रम को नंबर वन बनाने की ओर कार्यशील हैं । दत्त जी के नेतृत्व में मोहयाल आश्रम की तीसरी मंजिल का कार्य चल रहा हैं।

akduttajuc@ gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.