जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक: जी.के.बाली की अध्यक्षता में

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

25 दिसंबर: जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक कडाके की सर्दी में जी.के.बाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमे बताया गया 2022 में सभा का शानदार प्रदर्शन रहा सभा के सदस्यों द्वारा सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे ताकि 2023 भी शानदार उपल्ब्धियों का बन सके ।
सभा के लिए गर्व का विषय रहा सभा के संमानित सदस्य विनोद बख्शी अपने रिश्तेदार अशोक बाली निवासी चंडीगढ़ को विशेष तौर पर नवनिर्मित मोहयाल भवन देखाने के लिए अपने साथ लेकर आए सभा के समस्त पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया एवं मोहयाल सप्तर्षियों का फोटो भेंट करते हुए संमानित किया।अशोक बाली ने मोहयाल भवन की तारीफ करते हुए ₹ 1100/- का शगुन दिया एवं ₹500/- समाजिक कार्यों के लिए भेंट किए।
अश्विनी मैहता के प्रस्ताव को पारित करते हुए राजीव दत्ता को आफिस सैक्रेटरी नोमिनेट किया गया । राजीव दत्ता ने आफिस सैक्रेटरी की जिम्मेदारी को सहर्ष किया।
सभा के संदीप छिब्बर संगठन सचिव, विनोद बख्शी वरिष्ठ सदस्य, एस.के.दत्त महासचिव, अशोक बाली विशेष मेहमान, जीके बाली कार्यवाहक अध्यक्ष, राजीव दत्ता आफिस सैक्रेटरी, अश्विनी मैहता वित्त सचिव उपरोक्त फोटो में दिखाई दे रहे है।
बैठक का समापन अध्यक्ष जीके बाली के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।
एस.के.दत्त महासचिव

इनसे मिलिए

राजीव दत्ता सदस्य जालंधर मोहयाल सभा बड़े मिलनसार है , अपने से बड़ो को सम्मान और छोटो को स्नेह देने की विशेषता है। सभा द्वारा सौपें गए हर कार्य को बडी जिम्मेदारी से निभाते है ।
मोहयाल मिलन समारोह में जो कार्य सौंपा गया था उसे बडी निष्ठा से निभाया उसे देखते हुए सभा ने राजीव दत्ता को आफिस सैक्रेटरी नोमिनेट करते हुए नई जिम्मेदारी दी है । राजीव दत्ता ने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.