“गुरदासपुर की पावन धरती पर बाबा ठक्कर जी के मंदिर पर सजेगा मोहयाल एकता का महाकुंभ “
गुरदासपुर :- मोहयाल बिरादरी के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है कि वार्षिक मोहयाल मेला–2026 का आयोजन 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बाबा ठक्कर जी की समाधि, सांगलपुरा रोड, गुरदासपुर में भव्य रूप से किया जा रहा है। यह पावन आयोजन बाबा ठक्कर जी के आशीर्वाद से बिरादरी की एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करने का अनुपम अवसर प्रदान करेगा।
जिला मोहयाल कमेटी, गुरदासपुर द्वारा आयोजित इस मेले में दूर-दराज़ से विशेषकर मोहयाल जाति दत्ता परिवार एकत्र होकर आपसी मेल-मिलाप, श्रद्धा और सेवा भाव का परिचय देंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शुरू होंगी और दोपहर 12:00 बजे मोहयाल प्रार्थना होगी, जो बाबा जी की समाधि पर संपन्न की जाएगी। प्रार्थना के उपरांत प्रीतिभोज (लंगर) का आयोजन किया जाएगा ।
भोजन की व्यवस्था अमर पैलेस, सांगलपुरा रोड, गुरदासपुर (समाधि स्थल के समीप) हर साल की तरह होगी।
यह मेला मोहयाल बिरादरी में एकता और भाईचारे का प्रतीक होगा , नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने, परंपराओं के संरक्षण और बिरादरी के आपसी संबंधों को मजबूत करने का सशक्त मंच होगा।
“बिरादरी का साथ और बाबा का आशीर्वाद ही हमारी असली शक्ति है।”
जिला मोहयाल कमेटी ने समस्त मोहयाल परिवारों से इस पावन अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
निवेदक:
जिला मोहयाल कमेटी, गुरदासपुर


