जम्मू, 18 जनवरी 2026 — जम्मू मोहयाल सभा के तत्वावधान में युवा मोहयालों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मोहयाल युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री बालेश्वर बाली जी के नेतृत्व में मोहयाल युवाओं ने एकजुट होकर सभा के गौरव को और अधिक बढ़ाया।
बैठक में मोहयाल समुदाय के सक्रिय युवा — रोनिका बक्शी, साहिल वैद, चेतन दत्ता, अमित बाली, साहिल बक्शी, हारित छिब्बर, कपिल बाली, सचिन बक्शी एवं जतिन बक्शी — की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मोहयाल समुदाय की एकता, संगठन की मजबूती और भावी पीढ़ी को जोड़ने पर अपने विचार साझा किए।
श्री बालेश्वर बाली जी ने आने वाले समय में युवा मोहयाल सभा के गठन को लेकर अपने दूरदर्शी विचार रखे, जिनका उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया। यह बैठक युवा नेतृत्व, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की सशक्त मिसाल बनी।
बैठक के दौरान कुछ मोहयाल भाइयों ने लाइफटाइम मेंबरशिप के लिए अपनी सहमति प्रदान करते हुए सभा के खाते में धनराशि जमा करवाई, जो मोहयाल समुदाय के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है।
अंत में श्री बालेश्वर बाली जी ने सभी मोहयाल भाइयों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की यह एकजुटता भविष्य में मोहयाल सभा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
बैठक का समापन जय मोहयाल के उद्घोष से किया गया।
समाचार: बालेश्वर बाली 9796898854


