गुरदासपुर जिले के गांव जप्पूवाल में मोहन बिरादरी के जठेरे माता अंबा बेली जी के पावन स्थान पर वार्षिक मेले का भव्य आयोजन 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है।
आयोजकों की ओर से समस्त मोहयाल समुदाय की मोहन जाति के लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है, ताकि वे माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे नाश्ते से होगी। इसके पश्चात् दोपहर 12:00 बजे माता अंबा बेली जी की आरती का आयोजन किया जाएगा। आरती उपरांत श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 1:00 बजे भंडारे (लंगर) की व्यवस्था की गई है।
राकेश मोहन ने बताया कि यह मेला वर्षों से आस्था और परंपरा का प्रतीक रहा है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर माता रानी के चरणों में शीश नवाते हैं। आयोजन को सफल बनाने हेतु समस्त मोहन बिरादरी के सदस्य सेवाभाव से जुटे हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए श्री राकेश मोहन (मोबाइल: 90411-76287) से संपर्क किया जा सकता है।
आयोजकों ने विश्वास जताया है कि श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति से यह धार्मिक आयोजन और भी भव्य व सफल होगा।
जय माता अंबा बेली जी


