मोहयाल एकता और बेटियों के सम्मान का उत्सव — “लोहड़ी धीयां दी” प्री-लोहड़ी समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर :- मोहयाल सभा की ओर से “लोहड़ी धीयां दी” प्री-लोहड़ी उत्सव 11 जनवरी को अत्यंत हर्ष, उल्लास और सामूहिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सभा के प्रधान श्री नंद लाल वैद ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मोहयाल प्रार्थना के पश्चात् राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन विशेष रूप से मोहयाल बेटियों को समर्पित रहा, जिसने नारी सम्मान और सांस्कृतिक मूल्यों का सशक्त संदेश दिया।

मंच संचालन वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता एवं साक्षी वैद ने अत्यंत सुचारू, अनुशासित और प्रभावशाली ढंग से किया। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी लोकगीतों और नृत्यों ने समारोह में जीवंतता भर दी।
भीषण सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने मोहयाल समाज की एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना की सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। सभा की ओर से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जालंधर के रिटायर्ड कर्नल अजय दत्ता, रिटायर्ड राजीव दत्ता (इंडियन नेवी), रिटायर्ड प्रिंसिपल कीर्ति मेहता, दविंदर मेहता एवं दिल्ली से आए सुमीत दत्ता को विशेष रूप से सप्त ऋषियों के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल और यादगार बनाने में संगठन सचिव संदीप छिब्बर, सचिव अशोक दत्ता एवं वित्त सचिव अश्विनी मेहता एवं महिला विंग की सदस्य वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता,प्रवीण दत्ता, संगीता मोहन, अन्नू छिब्बर एवं नीरज दत्ता का योगदान सराहनीय रहा।

समारोह के दौरान 11 जनवरी तक जन्मदिन मनाने वाले सभी सदस्यों का सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाया गया, जिनका मुंह मीठा कर प्रधान जी ने शुभकामनाएं दीं।
महासचिव श्री एस.के. दत्त एवं प्रधान श्री नंद लाल वैद ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में महिला विंग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सभा की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

समारोह के अंत में युवाओं और पुरुषों ने जोशपूर्ण भांगड़ा किया, जबकि महिलाओं ने गिद्दा और बोलियों से उत्सव का आनंद दुगना कर दिया। अश्विनी मेहता द्वारा की गई उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था में सभी ने गर्मागर्म स्वादिष्ट व्यंजनों और चाय का भरपूर आनंद लिया।
सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि “लोहड़ी धीयां दी” जैसे आयोजन आपसी एकता, भाईचारे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ मोहयालियत की भावना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लोहड़ी धीयां दी समारोह में प्राप्त धनराशि सहयोग रूपी प्राप्त हुई।
1, श्री राजीव दत्ता 1100/-
2, श्रीमती प्रवीण दत्ता 1100/-
3.श्रीमती मंजू शर्मा “लौ” 1100/-
4, श्रीमती वंदना छिब्बर 1000/-
5, श्री नंद लाल वैद 1000/-
6, श्री राज भूषण चौधरी 1000/-
7, श्री गुलशन दत्ता (अमन नगर)1000/-
8, श्री अजय दत्ता (मकसूदां) 1000/-

9, श्री सुरेन्द्र मोहन मेहता ‍1000/-

10 श्री मुनीश बाली (पक्का बाग) 500/-
11, श्री कीर्ति मेहता 500/-
12,श्री प्रिंस मेहता 500/-
13 , श्रीमती बरखा बाली 500/-
14, दविंदर वैद ( दिल्ली) 500/-
15, श्री अनिल वैद 500/-
16,श्री एसके दत्त 500/-
17, श्री विनोद बख्शी 500/-
18, कर्नल रि,अजय कुमार दत्ता 500/-
19, श्री मनोहर लाल मेहता 500/-
20, श्री सुभाष दत्ता (शिवा हैंडलूम) 500/-
22, श्रीमती डोली दत्ता 500/-
22, श्री गौरव बाली 500/-
23,श्री सुमीत मोहन 500/-
24, श्री नरेन्द्र वैद 500/-
25,श्री अशोक दत्ता 500/-
कर्नल (रि) अजय कुमार दत्ता और श्री राजीव दत्ता ने सभा की तीन साल की सदस्यता प्राप्त की ।

प्रस्तुति: अशोक दत्ता सचिव जालंधर मोहयाल सभा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.