जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक संपन्न, “लोहड़ी दीया दीं” आयोजन का निर्णय, प्रदुम्न वैद बने मोहयाल ऑफ द मंथ

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक 28 दिसंबर,दिन रविवार को स्थानीय मोहयाल भवन में प्रधान श्री नंद लाल वैद की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना से हुई, जिसे महिला विंग की सदस्य श्रीमती प्रवीण दत्ता, वंदना छिब्बर, बरखा बाली एवं दमयंती चौधरी ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया। मंच संचालन संगठन सचिव संदीप छिब्बर ने कुशलतापूर्वक किया।
मोहयाल प्रार्थना के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत हेमराज दत्त, सुषमा कालिया (महासचिव एसके दत्त के बड़े भाई और बहन) लीला रानी दत्ता ( राजीव दत्ता की माता जी) एवं मोहनी दत्ता ( पत्नी कैप्टन एस के दत्ता) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


बैठक में हर माह की तरह “मोहयाल ऑफ द मंथ” की घोषणा की गई, जिसमें इस बार श्री प्रदुम्न वैद को यह सम्मान प्रदान किया गया। वहीं “बेस्ट व्हाट्सएप यूज़र ऑफ द मंथ” का सम्मान श्रीमती प्रवीण दत्ता को दिया गया।
सभा के सचिव श्री अशोक दत्ता ने जीएमएस द्वारा वृंदावन में आयोजित होने वाली मोहयाल मैट्रिमोनियल मीट की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बैठक में पहली बार पधारे सुरिंदर मोहन मेहता (निवासी गोल्डन एवेन्यू) का परिचय करवाया गया।

सभा की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया तथा उन्होंने सभा की तीन वर्ष की सदस्यता ग्रहण की।
महासचिव श्री एस.के. दत्त ने जीएमएस आजीवन सदस्यता एवं मोहयाल मित्र पत्रिका के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जी.के. बाली ने सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य संरक्षण से जुड़े उपयोगी सुझाव साझा किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वानिका बाली ने आत्मविश्वास के साथ पंजाबी लोकगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधान श्री नंद लाल वैद ने वानिका को ₹500/- नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बैठक में सर्वसम्मति से 11 फरवरी को मोहयाल भवन में प्री-लोहड़ी आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे “लोहड़ी दीया दीं” नाम दिया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधान नंद लाल वैद ने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दिए जाएं, क्योंकि संस्कारवान बच्चे परिवार और समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं। बैठक के समापन पर उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभा द्वारा समय-समय पर आयोजित उत्सव आपसी एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं।
बैठक के अंत में “आओ खुशियां मिल बांटे” कार्यक्रम के अंतर्गत 30 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों—श्री रवि भूषण चौधरी, श्री प्रदुम्न वैद, श्री अशोक दत्ता एवं वानिका बाली—का संयुक्त रूप से जन्मदिन मनाया गया। सभी ने केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
वित्त सचिव श्री अश्विनी मेहता ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान सभा फंड में निम्नलिखित सहयोग प्राप्त हुआ—
श्री रवि भूषण चौधरी – ₹1100/-
श्री प्रदुम्न वैद – ₹1100/-
श्री सुरिंदर मोहन मेहता – ₹2000/-
श्री नंद लाल वैद – ₹500/-
श्री एस.के. दत्त – ₹500/-
श्री अशोक दत्ता – ₹500/-
श्री अनिल मेहता – ₹500/-
श्री अनिल बाली – ₹500/-
सभा की ओर से सभी दानदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से सभा की गतिविधियां निरंतर सशक्त हो रही हैं।

प्रस्तुति: अशोक दत्ता सचिव जालंधर मोहयाल सभा रजि

Leave a Reply

Your email address will not be published.