मोहयाल सभा जनकपुरी का स्वर्णिम उत्सव: 50 वर्षों की सेवा का भव्य मिलन समारोह 21 दिसंबर 2025

मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली (जनकपुरी): मोहयाल सभा जनकपुरी (पंजीकृत) द्वारा अपनी स्थापना के 50 गौरवशाली वर्षों की सेवा पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) के उपलक्ष्य में एक भव्य मोहयाल मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम रविवार, 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से श्री कृष्ण सनातन धर्म मंदिर, बी-2 ब्लॉक, जनकपुरी, नई दिल्ली में आयोजित होगा।

सन 1975 में स्थापित तथा 1891 में स्थापित जनरल मोहयाल सभा से सम्बद्ध मोहयाल सभा जनकपुरी पिछले पाँच दशकों से समाज सेवा, सांस्कृतिक उत्थान और भाईचारे की भावना को सशक्त करने में निरंतर सक्रिय रही है। स्वर्ण जयंती समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं व परिवारों की उपस्थिति से आयोजन और भी गौरवपूर्ण होने की उम्मीद है।

सभा के प्रधान श्री रजत छिब्बर एवं महासचिव श्री शिव मोहन मेहता ने सभी मोहयाल परिवारों से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने का आह्वान किया है।

मोहयाल परिवार की ओर से जनकपुरी मोहयाल सभा नई दिल्ली की स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) की हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.