यमुनानगर, 23 नवंबर 2025:
मोहयाल सभा यमुनानगर में रविवार का दिन उत्साह और सौहार्द से भरा रहा, जब जीएमएस के प्रधान श्री विनोद दत्ता जी का लगभग 40 मोहयाल भाई-बहनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सभा का माहौल सम्मान, संवाद और सामुदायिक एकता की भावना से सराबोर रहा।
इस अवसर पर 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा गरिमा मेहता भीमवाल को अध्यक्ष जीएमएस श्री विनोद दत्त ने सम्मानित किया। (गरिमा मेहता अपनी दादी जी के अस्वस्थ होने के कारण मोहयाल प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह हरिद्वार में नहीं जा सकी थी) सम्मानित करते समय गरिमा के माता–पिता श्री नीरज मेहता और श्रीमती नेहा मेहता भी उपस्थित रहे, जिन्हें प्रधान जी ने विशेष रूप से बधाई और बेटी गरिमा मेहता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
(मोहमाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा के अध्यक्ष द्वारा सम्मान प्राप्त करने की खुशी अनुभव करते हुए मेहता परिवार ने गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा: यह सम्मान बेटी गरिमा को आगे से बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता रहेगा )
सभा के दौरान मोहयाल समाज के सदस्यों ने अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपनी-अपनी बात प्रधान जी के समक्ष रखी।
मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान श्री विपिन मोहन ने मोहयाल भवन यमुनानगर के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने भवन की पार्किंग स्थल न होने की समस्या पर भी चर्चा की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष जीएमएस श्री विनोद दत्ता जी ने आश्वस्त किया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
सभा का समापन शांति पाठ के साथ हुआ और वातावरण ‘जय मोहयाल’ के उद्घोष से गूंज उठा। यह कार्यक्रम न सिर्फ संवाद का मंच बना, बल्कि समाज की एकजुटता और आपसी सहयोग की सुंदर मिसाल भी प्रस्तुत कर गया।
समाचार प्रस्तुति:पवन दत्ता मोहयाल मित्रम् के मित्र




