मंडी गोबिंदगढ़, 6 नवंबर —
चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक (एम.डी.) श्री विनोद कुमार दत्त का जन्मदिन कंपनी की सभी यूनिटों में अत्यंत उत्साह, उल्लास और पारिवारिक माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर प्रत्येक यूनिट में कर्मचारियों और अधिकारियों ने श्री दत्त को आमंत्रित कर केक कटवाया और अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट कीं।
पूरे समारोह के दौरान कर्मचारियों में खुशी और उत्साह का वातावरण बना रहा। श्री दत्त ने इस अवसर पर अपने सभी कर्मचारियों और सहकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि वह हमेशा अपने स्टाफ को “कंपनी परिवार” का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। उनका मानना है कि किसी भी संस्था की असली ताकत उसके कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी होते हैं।
श्री दत्त अपने व्यवहार, कार्यनिष्ठा और सामाजिक सोच के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं तथा जनहित के अनेक कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं।
जन्मदिन के अवसर पर जनरल मोहयाल सभा की मैनेजिंग कमेटी, देशभर की मान्यता प्राप्त मोहयाल सभाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित असंख्य शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।
इन सभी शुभकामनाओं के प्रति श्री दत्त ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें समाज और संस्था के प्रति अपने दायित्वों को और अधिक समर्पण भाव से निभाने की शक्ति देता है।
समारोह के समापन पर सभी यूनिटों में मिष्ठान वितरण किया गया और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कंपनी की प्रगति व श्री दत्त के दीर्घायु जीवन की कामना की।






