मंडी गोबिंदगढ़, 6 नवंबर —
मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार दत्त के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मोहयाल सभा जालंधर के अध्यक्ष श्री नंद लाल वैद एवं सचिव श्री अशोक दत्ता ने विशेष रूप से मंडी गोबिंदगढ़ स्थित चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स यूनिट में पहुंचकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
पहुंचने पर यह ज्ञात हुआ कि श्री दत्त का जन्मदिन यूनिट की विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा था। जब उन्हें जालंधर से आए प्रतिनिधिमंडल के आगमन की सूचना दी गई, तो वे स्वयं अपने कार्यालय पहुंचे और गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री नंद लाल वैद एवं श्री अशोक दत्ता ने श्री दत्त को पुष्पगुच्छ और शुभता का प्रतीक लकी पौधा भेंट कर दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की।
श्री नंद लाल वैद ने कहा —
“ईश्वर श्री विनोद दत्त जी को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें और मोहयाल समुदाय की सेवा के लिए निरंतर शक्ति देते रहें।”
श्री अशोक दत्ता ने जीएमएस अध्यक्ष श्री विनोद कुमार दत्त को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा ” जन्मदिन मुबारक ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ, प्रसन्न एवं उर्जावान बनाए रखें”
गौरतलब है कि श्री विनोद दत्त चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक (MD) हैं और उद्योग जगत में अपने नेतृत्व तथा सामाजिक सेवा के लिए विख्यात हैं।
हाल ही में उन्हें खाद्य उद्योग (Food Industry) में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका के Burlington State University, Vermont द्वारा Honoris Causa Doctor of Philosophy (Ph.D) की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
मोहयाल मित्रम्


