बगीचे में हलचल: बच्चों के लिए नैतिक कहानियों का खजाना : लेखक सत्येन्द्र छिब्बर

साहित्य जगत
Spread the love

जोधपुर (25 सितंबर2025) बच्चों के लिए लिखी गई किताब “बगीचे में हलचल” के लेखक सत्येन्द्र छिब्बर ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  राजमहल की प्रधानाचार्या को पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने लेखक के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

यह किताब पशु-पक्षियों और सद्गुणों पर आधारित मनोरंजक कहानियों का संग्रह है। इसमें कुल सोलह कहानियां शामिल हैं, जो नैतिकता और अच्छे मूल्यों को रोचक शैली में प्रस्तुत करती हैं। सरल भाषा और आकर्षक कथानक के कारण यह पुस्तक विशेष रूप से बच्चों के लिए उपयुक्त मानी जा रही है।

पुस्तक की मुख्य विशेषताएं

पशु-पक्षियों पर आधारित कहानियां: जीव-जंतुओं के माध्यम से बच्चों को जीवनोपयोगी संदेश दिए गए हैं।

नैतिक मूल्य: प्रत्येक कहानी में सद्गुणों और अच्छे आचरण पर जोर है।

आकर्षक भाषा: सरल और मनोरंजक शैली बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

प्रधानाचार्या ने लेखक सत्येन्द्र छिब्बर को बच्चों के लिए शिक्षाप्रद पुस्तक लिखने के लिए बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.