डा.नीना छिब्बर ” बाल साहित्य सृजक सम्मान” से संमानित

साहित्य जगत
Spread the love

6सितंबर जयपुर :- डाॅ . नीना ‌छिब्बर को जयपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक “हौसला का घोंसला” का आज पंडित जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र जयपुर में भव्य समारोह में लोकार्पण किया गया । बाल कहानियों की इस पुस्तक का निर्माण खास तौर पर बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए किया गया है । समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी फारूक अफरीदी, अकादमी के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध गीतकार इकराम राजस्थानी, उपाध्यक्ष बुलकी शर्मा, सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकर तथा लेखक बंधु व्यक्ति उपस्थित थे। उन्हें प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो और पुस्तकें भी भेंट की गई ।

डा.नीना छिब्बर को हाल ही में अखिल भारतीय लघुकथा अधिवेशन 2023 में लघुकथा श्री का अवार्ड मिला इससे पहले ” सहित्य कुसुमाकर उपाधि से अलंकृत किया जा चुका है एवं ” महादेवी वर्मा स्मृति संमान-2022 और पीआर पहाडियां पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.