जीएमएस की मासिक बैठक बडे खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई.. संदीप बाली गुरूभाई

मोहयाल समाचार
Spread the love

जनरल मोहयाल सभा मीटिंग – 11 सितंबर 2022- आज एक बड़ी महत्वपूर्ण सभा में भाग लेने का अवसर मिला। राष्ट्रीय गान से सभा का आरंभ हुआ। जनरल मोहयाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पी के दत्ता जी की काफी समय के बाद उपस्थिति ने सभा को सुखद अनुभूति का अहसास कराया ओर अपने छोटे से संबोधन में श्री पी के दत्ता जी ने सभी को बिरादरी के विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया साथ ही अहसास दिलाया कि बिरादरी के उत्थान में कंट्रीब्यूशन कि कितने अहमियत है, सभी लोकल सभा GMS की भुजाएं है, सभी को मिलकर आगे आना है ओर कार्य करना है।
इसके बाद सेक्रेटरी जनरल कर्नल वैद ने कम्युनिटी न्यूज, शोक़ संदेश एवं मौन, जन्मदिन, सालगिरह की मुबारकबाद, एजीएम की दिनांक फिक्स, प्रतिभाशाली पुरस्कार की डेट आदि की घोषणा की। इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल कर्नल वैद ने 51000 का चेक अपनी 50वीं शादी कि सालगिरह पर GMS को भेंट किया।
मोहयाल सभा महरौली के अध्यक्ष एवं GMS के सेक्रेटरी फाइनेंस श्री अशोक छिब्बर ने GMS के खातों बलैंस शीट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसको सभी ने हाथ उठाकर अनुमोदित किया। मोहयाल सभा महरौली की उपाध्यक्ष श्रीमती विजय छिब्बर जी को GMS में महरौली सभा की रिप्रेजेंटेटिव मेंबर बनाए जाने कि घोषणा हुई। सभी ने तालियों से स्वागत किया। इसके बाद GMS अध्यक्ष श्री विनोद दत्त जी ने यूथ सेमिनार के आयोजन हेतु सीधा संबोधन श्री संदीप बाली गुरुभाई जी से किया ओर बताया की प्रोग्राम इस प्रकार है, आप बताए कैसे क्या सुझाव है, श्री संदीप बाली ने कई विषयों पर चर्चा की एवं सुझाव रखे, तय हुआ कि 6-7-8 अक्टूबर के आस पास पंजाब में यूथ सेमिनार किया जा सकता है, इसकी जल्द घोषणा होगी। अध्यक्ष महोदय ने सभी का स्वागत किया ओर अपनी पोत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सभी को मिठाई के डब्बे देकर अपनी खुशी बांटी ओर सभी को साथ आने हेतु निवेदन भी किया।


आज की सभा का विशेष आकर्षण था फरीदाबाद सभा के अध्यक्ष एवं हम सभी के प्रिय श्री रमेश दत्ता जी का जन्मदिन का आयोजन। श्री विनोद दत्त जी ने उनके साथ केक काटा, आज के लंच का आयोजन भी श्री रमेश दत्ता जी की ओर से था। सभी ने श्री दत्त को मुबारकबाद दी ओर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
कहा जा सकता है मीटिंग सकारात्मक रूप से संपन्न हुई, सभी को साधुवाद।

संदीप बाली गुरुभाई – उपाध्यक्ष
मोहयाल सभा महरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published.